अफ़ग़ानिस्तान में एक मस्जिद में फिर विस्फोट, कई हताहत और घायल
अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार प्रांत में एक मस्जिद में विस्फोट हुआ है जिमसें कम से कम 15 लोगों के घायल होने की सूचना है।
अलजज़ीरा टीवी चैनेल के अनुसार पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार प्रांत के स्पिनगर क्षेत्र की एक मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौर बम विस्फोट हुआ है।
इस विस्फोट में कम से कम 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। एक स्थानीय डाक्टर का कहना है कि इस विस्फोट में कम से कम 2 लोग मारे गए हैं। तालेबान के एक स्थानीय अधिकारी ने भी इस विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा है कि धमाके में लोग हताहत और घायल हुए हैं। उनका कहना है कि एसा लगता है कि बम को पहले मस्जिद में लगा दिया गया था।
हालिया दिनों में अफ़ग़ानिस्तान में मस्जिदों में कई बार विस्फोट हुए हैं जिनमें दसियों लोग मारे गए। पिछले अधिकांश विस्फोटों की ज़िम्मेदारी आतंकी गुट दाइश ने स्वीकार की थी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए