हमारी सरकार ख़ाली घर हैः रिटायर अमेरिकी सैनिक
https://parstoday.ir/hi/news/world-i105970-हमारी_सरकार_ख़ाली_घर_हैः_रिटायर_अमेरिकी_सैनिक
एक रिटायर अमेरिकी सैनिक ने कहा है कि हमारे देश ने वियतनाम और अफगानिस्तान में बहुत गलतियां की हैं और हमारी सरकार खाली घर है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १५, २०२१ ०१:५७ Asia/Kolkata
  • हमारी सरकार ख़ाली घर हैः रिटायर अमेरिकी सैनिक

एक रिटायर अमेरिकी सैनिक ने कहा है कि हमारे देश ने वियतनाम और अफगानिस्तान में बहुत गलतियां की हैं और हमारी सरकार खाली घर है।

वियतनाम युद्ध में भाग लेने वाले अमेरिकी सैनिक जॉन रोवन ने फाक्स न्यूज़ से वार्ता में वियतनाम युद्ध के बारे में कहा कि इन सब गुनाह की अस्ल वजह यह है कि हमने इनमें से किसी भी देश में डेमोक्रेटिक सरकार स्थापित नहीं की।

उन्होंने कहा कि विशेषकर वियतनाम में हमने बहुत गलतियां कीं जो सही नहीं थीं और जो मेरा काम था उसके दृष्टिगतम हमारे पास निर्धारित जानकारियां हैं और वास्तव में यह जानकारियां हास्यापद थीं और अफगानिस्तान में भी स्थिति बेहतर नहीं थी।

बहुत से लोग अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के अचानक निष्कासन को जो बाइडेन सरकार की नीतियों का परिणाम मान रहे हैं।

ज्ञात रहे कि 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालेबान ने लगभग पूरा नियंत्रण कर लिया था और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ ग़नी संयुक्त अरब इमारात भाग गये थे। बहुत से लोगों का मानना है कि अफगानिस्तान की वर्तमान समस्याओं की मूल वजह इस देश में अमेरिका की विफल नीतियां रही हैं।  

गत 20 वर्षों के बाद अमेरिका और उसके घटक देशों के सैनिक एसी स्थिति में अफगानिस्तान से चले गये कि इस देश में युद्धि, हिंसा, असुरक्षा और आतंकवाद आदि में विस्तार के सिवा उनके सैनिक हमले का कोई अन्य उपलब्धि रही है और विदेशी सैनिकों के हमले में दसियों हज़ार अफगान नागरिक मारे गये। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए