ब्रिटेन के लिवरपूल में धमाका, एक हताहत एक घायल
ब्रिटेन के लिवरपूल नगर में एक कार बम विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने और एक अन्य के घायल होने की सूचना है।
मेहर समाचार एजेन्सी के अनुसार ब्रिटेन के लिवरपूल नगर के एक महिला अस्पताल के बाहर खड़ी एक कार में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इसी विस्फोट में एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल बताया जा रहा है। स्थानीय समय के अनुसार यह विस्फोट लगभग 11 बजे हुआ। जिस कार में यह विस्फोट हुआ है उसके बारे में बताया जा रहा है कि उसको कुछ समय पहले अस्पताल की पार्किंग में लाया गया था।
अभी यह नहीं साफ हो सका है कि मरने वाला व्यक्ति ही कार को वहां पर लाया था या फिर किसी अन्य ने उसको वहां ,ड़ा किया था। ब्रिटेन की पुलिस के अनुसार इस हमले को अभी आतंकी घोषित नहीं किया गया है किंतु इसकी जांच, आतंकी हमले के नज़रिये से भी की जा रही है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए