यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षक जासूसी के लिए वेनेज़ोएला आए थेः माूदरो
वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति ने कहा है कि निरीक्षण के बहाने यूरोपीय संघ के निरीक्षक जासूसी के लिए आए थे।
निकोलस मादूरो का कहना है कि 12 नवंबर के स्थानीय चुनावों का निरीक्षण करने के उद्देश्य से यूरोपीय संघ के जो निरीक्षक वेनेज़ोएला में आए थे उनका लक्ष्य जासूसी करना था।
इस बारे में वेनेज़ोएला के राष्ट्रीय टीवी पर बोलते हुए मादूरो ने कहा कि यूरोपीय संघ के जासूसों की टीम, वेनेज़ोएला के चुनावों को ग़लत सिद्ध करने के लिए कोई एक भी दलील पेश नहीं कर पाई।
मादूरो के अनुसार यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षक देश के शत्रु के रूप में वेनेज़ोएला आए। उनका पूरा प्रयास यह था कि हमारे देश की चुनाव व्यवस्था में कोई कमी निकाली जाए लेकिन अपने इस प्रयास में वे विफल रहे। उन्होंने कहा कि वे जासूस थे निरीक्षक नहीं।
चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि वे पूरे देश में स्वतंत्रता के साथ घूम फिर रहे थे इसी बीच उन्होंने जासूसी का भी काम किया। वेनेज़ोएला के लिए यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षकों की यात्रा, संयुक्त राज्य अमरीका के बावजूद थी जिसे मादूरो ने औपचारिकता नहीं दी।
वेनेज़ोएला में 21 नवंबर को स्थानीय और नगर पालिकाओं के चुनाव हुए थे। वनेेज़ोएला के चुनाव आयोग के अनुसार इन चुनावों में सत्तारूझ पार्टी को उल्लेखनीय विजय प्राप्त हुई है। इन चुनावों में जनता की भागीदारी का प्रतिशत 41.8 रहा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए