मैक्सिको में सड़क हादसा, 53 हताहत 50 से अधिक घायल
(last modified Fri, 10 Dec 2021 10:54:14 GMT )
Dec १०, २०२१ १६:२४ Asia/Kolkata
  • मैक्सिको में सड़क हादसा, 53 हताहत 50 से अधिक घायल

दक्षिणी मैक्सिको में एक ट्रक के पलट जाने के कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार यह ट्रक लोगों से भरा हुआ था और एक मोड़ पर बेक़ाबू होकर लोगों पर चढ़ गया।  कुछ लोग इस हादसे को ट्रक चालक की लापरवाही बता रहे हैं।

यह घटना गुरूवार की रात की है।इस दुर्घटना में कम से कम 53 लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए।  घायलों में बहुत से लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।  दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतकों की संख्या में वृद्धि की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।

चियापास राज्य के नागरिक सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख ने बताया कि मृतकों और घायलों में अधिकांश मध्य अमरीका के अप्रवासी हैं।  लुइस मैनुएल मोरेना का कहना है कि यह ट्रक अधिक लोगों के सवार होने के कारण पलट गया।याद रहे कि वे लोग जो केन्द्रीय अमरीका में निर्धन्ता और हिंसा का शिकार होते हैं वे सामान्यतः मैक्सिको के रास्ते स्वयं को अमरीकी सीमा तक पहुंचाने के प्रयास करते हैं।

यह लोग कभी-कभी मानव तस्करों को पैसा देकर बड़े-बड़े ट्रकों में सवार होकर यहां आते हैं।  अभी हाल ही में अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पलायनकर्ताओं से अपील की थी कि वे अमरीका आने के लिए अपने देश को न छोड़ें।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए