अमरीका में नस्लभेद और असमानता हैः बराक ओबामा
https://parstoday.ir/hi/news/world-i10780-अमरीका_में_नस्लभेद_और_असमानता_हैः_बराक_ओबामा
बराक ओबामा ने स्वीकार किया है अमरीका में नस्लभेद और असमानता पाई जाती है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ०८, २०१६ १९:३५ Asia/Kolkata
  • अमरीका में नस्लभेद और असमानता हैः बराक ओबामा

बराक ओबामा ने स्वीकार किया है अमरीका में नस्लभेद और असमानता पाई जाती है।

बराक ओबामा ने हार्डवर्ड विश्व विद्यालय से डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यद्धपि अमरीका में पिछले तीस वर्षों के दौरान विभिन्न जातियों और नस्लों के लोगों के मध्य संबंध बहुत बेहतर हुए हैं किन्तु अभी भी इस संबंध में बहुत अधिक काम किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अमरीकी समाज यथावत नस्लभेद, विवाद, मतभेद और असमानता का शिकार है।

अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीका के भीतर आर्थिक अवसरों के क्षेत्र में भी बहुत गहरी जातीय खाई पायी जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमरीका में बेरोज़गारी की दर 5 प्रतिशत है जबकि श्यामवर्ण के लोगों के लिए यह आंकड़े 9 प्रतिशत है।

ओबामा ने अमरीकी जेलों में क़ैदियों की बढ़ती संख्या और उनकी स्थिति के बारे में कहा कि हालिया वर्षों के दौरान इस संबंधय में कोई बेहतरी नहीं आई है। उनका कहना था कि इस समय अमरीका की जेलों में 22 लाख क़ैदी मौजूद हैं जबकि 1983 में क़ैदियों की यह संख्या केवल 5 लाख थी। अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि श्वेत वर्ण के नागरिकों के मुक़ाबले में छह गुना अधिक अश्वेत लोगों को जेलों में बंद किया जाता है।

उन्होंने विश्व विद्यालय से डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों से कहा कि वे कांग्रेस पर दबाव डालें कि वह दंडात्मक क़ानूनों में सुधार किया जाए।

ज्ञात रहे कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान अमरीका में नस्लभेद की बहुत सी घटनाएं घटी हैं। 2014 में एक श्वेतवर्ण अधिकारी ने फ़रग्यूसन शहर में एक अश्वेत युवा को गोली मार दी थी जिसके बाद पूरे अमरीका में पुलिस के नस्लभेदी व्यवहार के विरुद्ध प्रदर्शन हुए थे। फ़रग्यूसन की घटना के बाद भी अमरीका के विभिन्न राज्यों में अश्वेत वर्ण अमरीकी नागरिकों पर पुलिस के हिंसक व्यवहार और पुलिस के हाथों अश्वेत यवुाओं की हत्या की निरंतर रिपोर्टें प्राप्त होती रहती हैं। (AK)