उत्तरी कोरिया के मिसाइल परीक्षण को जापान ने बताया निंदनीय
https://parstoday.ir/hi/news/world-i108168-उत्तरी_कोरिया_के_मिसाइल_परीक्षण_को_जापान_ने_बताया_निंदनीय
जापान ने उत्तरी कोरिया के मिसाइल परीक्षण की कड़ी निंदा की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ११, २०२२ २२:५७ Asia/Kolkata
  • उत्तरी कोरिया के मिसाइल परीक्षण को जापान ने बताया निंदनीय

जापान ने उत्तरी कोरिया के मिसाइल परीक्षण की कड़ी निंदा की है।

जापान के कैबिनेट सचिव ने कहा है कि कुछ ही दिनों के भीतर उत्तरी कोरिया की ओर से दूसरे मिसाइल परीक्षण की हम निंदा करते हैं।

हीरोकाज़ू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तरी कोरिया की यह कार्यवाही, न केवल जापान बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय की शांति एवं सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा है।  उन्होंने कहा कि सोमवार को उत्तरी कोरिया की ओर से किये गए मिसाइल परीक्षण की अभी हम समीक्षा कर रहे हैं।

जापान के कैबिनेट सचिव ने यह भी बताया कि अभी तक इस मिसाइल परीक्षण से किसी भी प्रकार की क्षति की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

इससे पहले दक्षिण कोरिया के चीफ़ आफ आर्मी स्टाफ़ ने सोमवार की सुबह एलान किया है कि उत्तर कोरिया ने एक मिसाइल का परीक्षण किया है।  इसके कुछ ही देर के बाद जापान के तटरक्षक बलों ने भी एलान किया है कि उत्तर कोरिया ने जो मिसाइल फायर किया है वह, संभवतः बैलेस्टिक मिसाइल था। 

उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया की ओर से हालिया 5 दिनों के अंदर किया जाने वाला यह दूसरा मिसाइल परीक्षण है। दक्षिण कोरिया के चीफ़ आफ आर्मी स्टाफ़ ने एक विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि उत्तर कोरिया ने पूर्वी समुद्र तट से जापानी समुद्र की ओर मिसाइल फायर किया गया।

इससे पहले उत्तर कोरिया के सरकारी संचार माध्यमों ने एलान किया था कि इस देश ने पहले जिस मिसाइल का परीक्षण किया था वह 700 किलोमीटर तक जाने के बाद अपने लक्ष्य को भेदने में सफल रहा।  प्यूंगयांग हालिया वर्षों में कम दूरी तक मार करने वाले कई बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है 

इससे पहले राष्ट्र संघ में उत्तर कोरिया के राजदूत किन सूंग ने बल देकर कहा था कि मिसाइलों का परीक्षण उनके देश का अधिकार है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया किसी भी देश के खिलाफ इसके प्रयोग का इच्छुक नहीं है। 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए