कनाडा में फिर मिली 93 क़ब्रें
कनाडा के एक बोर्डिंग स्कूल में 93 लोगों की क़ब्रें मिली हैं।
पश्चिमी कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के स्थानी लोगों ने बताया है कि मंगलवार को इस प्रांत में एक इमारत के पास 93 क़ब्रें मिली है। बताया जा रहा है कि यहां पर एक समय में रेसिडेंशियन अर्थात बोर्डिंग स्कूल था।
पिछले वर्ष मई में भी इसी प्रकार के एक स्कूल में 200 से अधिक क़ब्रों का पता चला था जिनमें अधिकांश बच्चे थे। इस संबन्ध में बताया गया है कि ईसाई मिशनरी स्कूलों में 19वीं शताब्दी के आरंभ से लेकर 1970 तक हज़ारों बच्चों को कनाडा के विभिन्न क्षेत्रों से यहां पर लाया जाता था। इनपर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डाला जाता था और इनको अपनी मातृभाषा में बात करने नहीं दिया जाता था।
रिपोर्टें के अनुसार इस दौरान अत्याचारों के कारण कम से कम 6000 बच्चे मर गए। बच्चों की लाशें निकलने के बाद इस विषय को लेकर कनाडा की सरकार ने सन 2008 में माफी मांगी थी। सरकार का यह भी मानना था कि उन बच्चों का शायद यौन शोषण भी किया गया हो।
इस बारे में कनाडा के प्रधाानमंत्री दुख जताते हुए कह चुके हैं कि यह हमारे देश के इतिहास की शर्मनाक और दर्दनाक घटना है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए