चार पाकिस्तानियों को कुचलने वाले कैनेडियन गोरे को उम्रक़ैद की सज़ा
(last modified Fri, 23 Feb 2024 06:11:58 GMT )
Feb २३, २०२४ ११:४१ Asia/Kolkata
  • चार पाकिस्तानियों को कुचलने वाले कैनेडियन गोरे को उम्रक़ैद की सज़ा

कैनेडा में 2021 में चार पाकिस्तानियों को एक पिक-अप ट्रक से कुचल देने वाले कैनेडियन गोरे को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई है और 25 तक ज़मानत मंज़ूर नहीं की जाएगी।

23 साल के नैथनिएल वेल्टमैन पिछले साल नवम्बर में चार लोगों के क़त्ल के दोषी क़रार पाए थे। इस घटना ने पूरे कनाडा को हिला कर रख दिया था।

जज ने इस मुक़द्दमे की सुनवाई करते हुए अपने रिमार्क्स में कहा कि वेल्टमैन का हमला आतंकी हरकत थी और यह पहला मौक़ा है कि कैनेडा के किसी गोरे की किसी हरकत के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया गया है।

जून 2021 में वेल्टमैन ने शाम में टहलने के लिए निकलने वाले पाकिस्तनी मूल के परिवार के पांच लोगों को ओंटारियो में अपने ट्रक से कुचल दिया था जिसमें 4 लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई थी।

मरने वालों में 46 साल के सलमान अफ़ज़ाल, उनकी 44 साल की पत्नी मदीहा सलमान, 15 साल की बेटी युमना और सलमान की 74 साल की मां तलअत शामिल थे।

मदीहा सलमान की मां ताबिंदा बुख़ारी ने कहा कि हमें नहीं मालूम कि यह केस बंद किया गया है या इंसाफ़ हुआ है हमें बस इतना मालूम है कि हमसे जो छीना गया है वह कभी वापस नहीं आ सकेगा।

मुक़द्दमे के दौरान दोषी के वकील ने उसकी मानसिक बीमारी की बात कही और सज़ा कम करने की मांग की लेकिन अदालत ने वेल्टमैन के हमले को आतंकी कार्यवाही क़रार दिया।

घटना के बाद पुलिस अधिकारी ने कहा था कि साक्ष्यों से पता चलता है कि यह योजना के साथ किया गया हमला थी जिसकी वजह नफ़रत थी। इन लोगों को इसलिए निशाना बनाया गया कि वे मुसलमान थे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।