अमेरिकी सैनिक छावनी बनी दाइश का प्रशिक्षण केन्द्र
(last modified Mon, 31 Jan 2022 03:47:24 GMT )
Jan ३१, २०२२ ०९:१७ Asia/Kolkata
  • अमेरिकी सैनिक छावनी बनी दाइश का प्रशिक्षण केन्द्र

अलमयादीन ने सूचना दी है कि सीरिया की अत्तनफ़ अमेरिकी सैनिक छावनी में आतंकवादी गुट दाइश के तत्वों को सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ईरान प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया का अत्तनफ़ क्षेत्र इस देश के स्ट्रैटेजिक क्षेत्रों में से एक है और यह सीरिया, इराक और जार्डन का सीमावर्ती क्षेत्र है।

अमेरिकी सैनिकों ने आतंकवादी गुट दाइश के खिलाफ मुकाबले के लिए तथाकथित अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाये जाने के बाद सीरिया के इस क्षेत्र का अतिग्रहण कर लिया और उसके बाद वहां अपनी सैनिक छावनी बना दी।

अलमयादीन ने एलान किया है कि अमेरिकी सैनिक अत्तनफ़ छावनी में दाइश के तत्वों को सैनिक प्रशिक्षण देते हैं।

संयुक्त राष्ट्रसंघ में सीरिया के राजदूत बेसाम सब्बाग़ ने अभी हाल ही में सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा था कि वाशिंग्टन दाइश को जीवित करने के लिए प्रयास कर रहा है।

अमेरिकी सैनिक और उनसे संबंधित आतंकवादी गुट ग़ैर कानूनी तरीके से कई साल से सीरिया में मौजूद हैं और सीरिया के तेल स्रोतों की लूट -खसोट के अलावा उसके गल्लों को भी लूट रहे हैं।

सीरियाई अधिकारियों ने बारमबार बल देकर कहा है कि सीरिया में अमेरिकी कार्यवाहियां अतिग्रहण समान हैं। सीरिया में अमेरिका आतंकवादियों का मूल समर्थक है।

ज्ञात रहे कि वर्ष 2011 से आतंकवादी गुटों ने सऊदी अरब, अमेरिका और उसके घटकों के व्यापक समर्थन से सीरिया में इस देश की स्थिति को जायोनी शासन के हित में बदलने और राष्ट्रपति बश्शार असद की कानूनी सरकारों का तख्ता पलटने के लिए प्रयास आरंभ कर रखा है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए