न जाने क्यों आग से खेल रहा है उत्तरी कोरियाः अमरीका
https://parstoday.ir/hi/news/world-i108966-न_जाने_क्यों_आग_से_खेल_रहा_है_उत्तरी_कोरियाः_अमरीका
अमरीका ने उत्तरी कोरिया के हालिया परीक्षणों को बहुत ही ख़तरनाक बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb ०२, २०२२ १२:१९ Asia/Kolkata
  •   न जाने क्यों आग से खेल रहा है उत्तरी कोरियाः अमरीका

अमरीका ने उत्तरी कोरिया के हालिया परीक्षणों को बहुत ही ख़तरनाक बताया है।

उत्तरी कोरिया द्वारा हालिया मिसाइल का परीक्षण करने के बाद वाशिग्टन और टोकियो ने इसे पूरे विश्व के लिए ख़तरा बताया है।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार जापान के विदेशमंत्रालय ने बयान जारी करके बताया है कि उत्तरी कोरिया द्वारा हालिया दिनों में किये गए मिसाइल परीक्षणों के संदर्भ में जापान और अमरीका के विदेशमंत्रियों ने विचार-विमर्श किया है।  दोनो पक्षों ने उत्तरी कोरिया के मिसाइल परीक्षणों को विश्व विशेषकर कोरिया प्रायःद्वीप और जापान के लिए गंभीर ख़तरा बताया है।

इस बयान के अनुसार जापान, अमरीका और दक्षिणी कोरिया के बीच निकट सहयोग करके उत्तरी कोरिया के निशस्त्रीकरण पर सहमति बनी है।

इसी बीच कूटनैतिक सूत्रों का कहना है कि उत्तरी कोरिया द्वारा किये गए हालिया परीक्षणों के दृष्टिगत अमरीका ने राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद से इस बारे में आपातकाली बैठक आहूत करने की मांग की है जो संभवतः गुरूवार को आयोजित होगी।

दूसरी ओर दक्षिणी कोरिया ने दावा किया है कि इस बात की प्रबल संभावना पाई जाती है कि उत्तरी कोरिया, अन्तर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि उत्तरी कोरिया ने जनवरी 2022 के भीतर सात परीक्षण किये हैं।  पियुंगयांग द्वारा की महीने में पहली बार इतने अधिक परीक्षण किये गए।  इन परीक्षणों में से अधिकांश कम दूरी की मारक क्षमता वाले मिसाइल थे किंतु पिछले रविवार को उत्तरी कोरिया ने जो टेस्ट किया था उसको बहुत ही घातक माना जा रहा है।

कुछ जानकारों का कहना है कि वह बैलेस्टिक मिसाइल टेस्ट था जो बहुत ही ख़तरनाक था।  अमरीका का कहना है कि यह दक्षिणी कोरिया और जापान दोनों के लिए बहुत ख़तरनाक है।

इसी बीच एक अमरीकी सुरक्षा विशेषज्ञ का कहना है कि हाइपरसोनिक मिसाइलें उतनी ख़तरनाक नहीं होतीं जितनी बताई जाती हैं।  उनका कहना है कि निःस्नदेह इनकी गति बहुत अधिक होती है लेकिन यह कहना भी सही नहीं है कि इनको ट्रैक नहीं किया जा सकता।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए