लीबिया के प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला, बाल- बाल बचे
लीबिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री की गाड़ी पर फायरिंग हुई जिसमें वह बाल- बाल बच गये।
समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार अरबी संचार माध्यमों ने आज गुरूवार की सुबह खबर दिया है कि लीबिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अब्दुल हमीद अद्दबीबा की कार पर राजधानी त्रिपोली में फायरिंग हुई जिसमें वह बाल- बाल बच गये।
लीबियाई सूत्रों ने अलजज़ीरा को बताया है कि लीबिया के अटार्नी जनरल ने प्रधानमंत्री की गाड़ी पर होने वाली फायरिंग की जांच का आदेश दिया है।
लीबियाई सूत्रों के अनुसार इस फायरिंग से कार्यवाहक प्रधानमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस हमले का विवरण अभी प्राप्त नहीं है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 से पूरे लीबिया में अशांति व्याप्त है। लीबिया के तानाशाह कर्नल मोअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी की हत्या के बाद इस देश में विभिन्न गुटों के मध्य लड़ाइयां आरंभ हो गयी थीं यहां तक कि इस देश के हथियार बंद गुट पूर्वी और पश्चिमी दो भागों में बट गये थे और कुछ दूसरे देशों के समर्थन से एक दूसरे से लड़ते थे। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!