आत्मघाती महिला हमलावर ने ली 15 से अधिक की जान
सोमालिया की पुलिस ने एलान किया है कि इस देश के हीरान प्रांत के बेल्देविन नगर के एक रेस्टोरेंट में आत्मघाती विस्फोट हुआ जिसमें 16 हताहत और 20 दूसरे घायल हो गये।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सोमालिया की पुलिस ने कहा है कि आत्मघाती हमला करने वाली एक महिला थी और रेस्तरां में दाखिल होते ही उसने अपनी बेल्ट को विस्फोट से उड़ा लिया और हमने आत्मघाती महिला सहित मरने वालों के 16 शवों को रेस्टोरेंट से बाहर निकाल लिया है। इस विस्फोट में 20 लोग घायल भी हुए हैं।
आतंकवादी गुट अश्शबाब ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर ली है। रोचक बात यह है कि यह आत्मघाती हमला उस स्थिति में हुआ है जब कुछ ही दिनों में इस देश में संसदीय चुनाव होने वाले हैं जिसके दृष्टिगत कई दिन से बेल्देविन नगर में व्यवस्था बढ़ी दी गयी है।
सोमालिया में आतंकवादी गुट अश्शबाब का गठन वर्ष 2004 में हुआ था और वर्ष 2014 में 7 से 9 हज़ार इस गुट के सदस्यों की संख्या बताई गयी थी।
अभी यह ज्ञात नहीं है कि अश्शबाब ने किन कारणों से यह हमला किया है और इस हमले से उसका मकसद क्या था? MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!