नेपाली नहीं चाहते 50 करोड़ डालर की अमरीकी सहायता
(last modified Mon, 21 Feb 2022 05:10:45 GMT )
Feb २१, २०२२ १०:४० Asia/Kolkata
  • नेपाली नहीं चाहते 50 करोड़ डालर की अमरीकी सहायता

नेपालियों ने अमरीकी सहायता न लेने का मन बनाते हुए 50 करोड़ डालर की सहायता लेने से इन्कार कर दिया है।

नेपाल में आरंभ हुए अमरीका विरोधी प्रदर्शन, नहीं चाहते अमरीकी सहायता

आर्थिक सहायता देने के बावजूद अमरीका को नेपाल के भीतर अपने विरोध का सामना करना पड़ रहा है।  नेपाल को 50 करोड़ डालर का अनुदान देने के बावजूद अमरीका को इस देश में अपने विरोध का मुंह देखना पड़ रहा है।

अमरीकी दूतावास ने एक बयान जारी करके शनिवार को नेपाल के लिए 50 करोड़ डालर कास "एमसीसी" अनुदान देने की घोषणा की थी।  दूतावास के बयान में इस राशि को अमरीकी लोगों की ओर से नेपाली जनता के लिए एक उपहार बताया गया था।

हालांकि नेपाल के राजनैतिक दल अमरीकी अनुदान सहायता को स्वीकार करने के मुद्दे पर विभाजित हो गए हैं।  नेपाल के वामपंथी दलों का कहना है कि यह अनुदान राष्ट्रीय हित में नहीं है।  इसके विरोध में लोग नेपाल की राजधानी काठमांडू में सड़कों पर उतर आए हैं।  इसके विरोधियों का कहना है कि इस समझौते में परिवर्तन होने चाहिए क्योंकि इसके कुछ प्रावधान नेपाल की संप्रभुता के लिए ख़तरा हैं।

नेपाल की राजधानी काठमांडू में एमसीसी के विरुद्ध होने वाले प्रदर्शनों में भाग लेने वालों को रोकने के लिए पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया।  नेपाली प्रदर्शनकारी इस अमरीकी सहायता का विरोध कर रहे हैं जिसके बिल को संसद में पेश किया गया है।

ज्ञात रहे कि मिलेनियम चैलेंज कार्पोरेशन एमसीपी, अमरीकी सरकार की सहायता एजेन्सी है।  यह अमरीकी एजेन्सी नेपाल के लिए करोड़ो डालर का अनुदान देने के लिए राज़ी हुई है लेकिन बहुत से नेपाली इसको लेने के लिए राज़ी नहीं हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए