कमज़ोरों को हमेशा दबाया नहीं जा सकता
म्यांमार की सैन्य सरकार के विरुद्ध जनता ने बेख़ौफ़ होकर विरोध प्रदर्शन किये।
म्यांमार की जनता के इस देश में सेना द्वारा ज़बरदस्ती सत्ता हथियाए जाने के विरोध में मंगलवार को देशव्यापी प्रदर्शन किये।
सैन्य सरकार द्वारा लोगों को डराने-धमकाने, गिरफ़्तार करने और जेलों में डालने के बावजूद म्यांमार की जनता बेघड़क होकर सेना के विरुद्ध सड़को पर निकल आई है।
सेना के दमनात्मक रवैये के बावजूद लोग सड़कों पर आए और उन्होंने अपना विरोध जताया। लोग छोटे-छोटे गुटों में प्लेकार्ड लेकर निकले थे जिनपर सेना के विरुद्ध नारे और स्लोगन लिखे हुए थे। सबसे अधिक लोग यांगून नगर में सड़को पर आए।
प्रदर्शन का आयोजन करने वाले एक नेता फाउंग यू ने कहा कि यह काम लोगों को एकजुट करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने प्रदर्शनों के माध्मय से हम उन लोगों के साथ सहानुभूति जताना चाहते हैं जो प्रदर्शनों में भाग लेने के कारण इस समय जेलों में बंद हैं। इससे उनको एहसास होगा कि हम उनके साथ हैं। हालांकि सेना ने इस प्रदर्शन को कुचलने के प्रयास किये किंतु लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी।
याद रहे कि युनावों में धांधली का आरोप लगाकर म्यांमार की सेना ने पहली फरवरी 2021 को इस देश की सत्ता अपने हाथ में ले ली थी। उस दिन के बाद से म्यांमार में जन प्रदर्शनों का क्रम आरंभ हुआ जो अबतक जारी है।
म्यांमार के इन विरोध प्रदर्शनों में अबतक कम से कम 1000 लोग मारे जा चुके हैं जबकि हज़ारों लोगों को गिरफ़्तार करके जेलों में डाल दिया गया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए