चीन ने किया रूस केे विरुद्ध प्रतिबंधों का खुलकर विरोध
चीन का कहना है कि पश्चिम द्वारा रूस के विरुद्ध लगाए जा रहे प्रतिबंधों का वह कभी भी हिस्सा नहीं बनेगा।
रूस द्वारा पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्सक और लोहान्स्क क्षेत्रों को मान्यता देने और सैन्य कार्यवाही के कारण माॅस्को पर अमरीका और उसके पश्चिम घटक प्रतिबंध लगा रहे हैं।
चीन के बैंकिंग और बीमा आयोग के प्रमुख ने कहा है कि बीजिंग, रूस के विरुद्ध पश्चिमी प्रतिबंधों का खुलकर विरोध करता है। गुओ शुकिंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम इस प्रकार के प्रतिबंधो का हिस्सा कभी भी नहीं बन सकते। उन्होंने कहा कि हम अपने आर्थिक और वित्तीय आदान-प्रदान को सुरक्षित रखेंगे।
चीन के अनुसार हम उन प्रतिबंधों के बिल्कुल ख़िलाफ हैं जिनको एक पक्षीय रूप में लगाया गया है क्योंकि इनका कोई भी क़ानूनी आधार नहीं है। दूसरी बात यह है कि इसके अच्छे परिणाम सामने नहीं आएंगे।
चीन के बैंकिंग और बीमा आयोग के प्रमुख का कहना था कि रूस विरोधी प्रतिबंधों का चीन की अर्थव्यवस्था पर अभी तक कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा है और आगे भी नहीं पड़ेगा।
याद रहे कि इससे पहले चीन के विदेशमंत्री ने भी रूस के विरुद्ध अमरीका और यूरोपीय देशों के प्रतिबंधों को ग़ैर क़ानूनी कार्यवाही बताया था।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए