यूक्रेन का पूरी तरह से निशस्त्रीकरण होना चाहिएः रूस
(last modified Thu, 03 Mar 2022 09:23:08 GMT )
Mar ०३, २०२२ १४:५३ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन का पूरी तरह से निशस्त्रीकरण होना चाहिएः रूस

रूस के विदेशमंत्री ने कहा है कि यूक्रेन का निशस्त्रीकरण होना चाहिए क्योंकि वहां पर हथियारों के अंबार लगे हुए हैं।

रूसी विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ ने कहा है कि यूक्रेन, पश्चिमी हथियारों से अटा पड़ा है।  उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों के दौरान इस देश के लिए बहुत बड़ी मात्रा के हथियार भेजे गए।

सरगेई लावरोफ ने इस बात का खण्डन किया है कि माॅस्को, यूक्रेन पर नियंत्रण चाहता है।  उन्होंने कहा कि हम समाधान का मार्ग ढूंढने के लिए तैयार हैं।  उनका यह भी कहना था कि यूक्रेन के भविष्य के बारे में वहां के लोग फैसला लें दूसरे नहीं।

रूस के विदेशमंत्री ने बताया कि एसे बहुत से प्रमाण मौजूद हैं जो यह सिद्ध करते हैं कि यूक्रेन को रूस की सीमा के निकट हथियारों से पाटकर माॅस्को के विरुद्ध एक मोर्चा खोल लिया जाए।  उनका कहना था यह काम पिछले दो वर्षों से चल रहा था किंतु हालिया कुछ महीनों के दौरान इसमें उल्लेखनीय ढंग से वृद्धि हो गई थी।

सरगेई लावरोफ ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से दोनबार के लोगों की परेशानियों और समस्याओं को पश्चिमी नेता तथा वहां के संचार माध्यम लगातार अनदेखा करते जा रहे थे।  उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हमारा एक अन्य उद्देश्य, विदेशी हस्तक्षेप को समाप्त करना है।

बताया जा रहा है कि गुरूवार को रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता आरंभ होने जा रही है जो बेलारूस और पोलैण्ड के सीमावर्ती क्षेत्र "बेलावेज़ेस्की पूशे" नामक स्थान पर होगी।

रूसी राष्ट्रपति के सलाहकार विलेदिमीर मेदेन्सकी ने बताया है कि वार्ता में संघर्ष विराम का मुद्दा उठाया जाएगा।  इससे पहले भी दोनो पक्षों के बीच वार्ता हो चुकी है किंतु उनका कोई परिणाम सामने नहीं आया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए