9000 रूसी सैनिकों का हमने कर दिया काम तमामः ज़ेलेन्सकी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i110064-9000_रूसी_सैनिकों_का_हमने_कर_दिया_काम_तमामः_ज़ेलेन्सकी
यूक्रेन के राष्ट्रपति विलेदिमीर ज़ेलेंस्की ने बताया है कि यूक्रेन युद्ध में अबतक 9000 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०३, २०२२ २३:१७ Asia/Kolkata
  • 9000 रूसी सैनिकों का हमने कर दिया काम तमामः ज़ेलेन्सकी

यूक्रेन के राष्ट्रपति विलेदिमीर ज़ेलेंस्की ने बताया है कि यूक्रेन युद्ध में अबतक 9000 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं।

रूस की सेना द्वारा यूक्रेन के ख़रसून पर माॅस्को के नियंत्रण की ख़बरों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने युद्ध के दौरान रूस के नौ हज़ार सैनिकों के मारे जाने की बात कही है।

विलेदिमीर ज़ेलेन्सकी ने गुरूवार को कहा है कि रूस की सेना को अब भी यूक्रेन के सैनिकों और जनता के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।  उन्होंने कहा कि वे अबतक यूक्रेन की सरकार का तख़्ता नहीं पलट सके हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी सेना को संबोधित करते हुए कहा कि तुमको यहां पर केवल एक ही चीज़ का सामना करना होगा और वह है प्रतिरोध।

इसी बीच कहा जा रहा है रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिण में स्थित ख़रसून क्षेत्र पर क़ब्ज़ा कर लिया है जिसमें यूक्रेन की सेना को बहुत क्षति उठानी पड़ी है।

दूसरी ओर रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाश्कोफ कहते हैं कि इस समय रूस के सैन्य कमांडर ख़रसून में शांति स्थापित करने और स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति के उद्देश्य से वार्ताएं कर रहे हैं।  रूस की सेना ने यूक्रेन के तटीय नगर मारयोपल का पूरी तरह से परिवेष्टन कर लिया है।

उधर सेटेलाइट से ली गई ताज़ा तस्वीरों में यूक्रेन में भारी तबाही दिखाई दे रही है।  चारो ओर विनाश है।  भोजन और ज़रूरी सामान लेने के लिए लोगों की लंबी-लंबी क़तारें दिखाई दे रही हैं।  यूक्रेन की राजधानी कीएव के निकट भीषण बमबारी हो रही है।

राष्ट्रसंघ का कहना है कि इस हमले में यूक्रेन के कम से कम दस लाख लोग विस्थापित हुए हैं।  यूक्रेन की आपातकाली सेवा के अनुसार रूस के हमले में 2000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए