यूक्रेन संकट में हम किसी भी पक्ष के साथ नहींः क़ज़ाक़िस्तान
https://parstoday.ir/hi/news/world-i110094
क़ज़ाक़िस्तान ने यूक्रेन युद्ध में स्वयं को न्यूट्रल घोषित किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०४, २०२२ २०:५८ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन संकट में हम किसी भी पक्ष के साथ नहींः क़ज़ाक़िस्तान

क़ज़ाक़िस्तान ने यूक्रेन युद्ध में स्वयं को न्यूट्रल घोषित किया है।

क़ज़ाक़िस्तान के विदेश उपमंत्री ने एलान किया है कि यूक्रेन और रूस युद्ध में उनका देश किसी भी पक्ष का समर्थन नहीं करता।

सुल्तान कमालुद्दीनेफ ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच झड़प का क़ज़ाक़िस्तान से कुछ लेनादेना नहीं है इसलिए हम किसी भी पक्ष के समर्थक नहीं हैं।

इससे पहले क़ज़ाक़िस्तान के संसद सभापति ने रूस और यूक्रेन को मित्र देश कहकर संबोधित किया था।  उन्होंने कहा था कि हम आशा करते हैं कि यूक्रेन संकट शांतिपूर्ण ढंग से हल हो जाए।

उल्लेखनीय है कि क़ज़ाक़िस्तान, सीएसटीओ अर्थात "कलेक्टिव सिक्योरिटी ट्रीटी आर्गनाइज़ेशन" का सदस्य देश है।  जनवरी में इस देश में होने वाली अशांति के दौरान क़ज़ाकि़स्तान ने सीएसटीओ से सहायता मांगी थी।

इसके जवाब में रूस ने लगभग 2000 रक्षाबलों को क़ज़ाक़िस्तान भेजा था जिन्होंने वहां के संकट को नियंत्रित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी।

इसी बीच क़ज़ाक़िस्तान के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के लिए अपने सैनिक भेजे जाने की ख़बर का कड़ाई से खण्डन किया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए