क्रिकेट महिला वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया
(last modified Sun, 06 Mar 2022 08:57:40 GMT )
Mar ०६, २०२२ १४:२७ Asia/Kolkata
  • क्रिकेट महिला वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया

न्यूज़ीलैंड में जारी महिला वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुक़ाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, रविवार को आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। दोनों ही टीमों का यह पहला मुक़ाबला था। प्रैक्टिस मैचों में ज़ोरदार प्रदर्शन करने वाली मिताली राज की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपना पहलै मैच जीत लिया है। भारत-पाकिस्तान मुक़ाबले में मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था। शुरुआती छटकों के बाद एक समय में बिखरती नज़र आ रही भारतीय टीम के लिए पूजा वस्त्राकर (67) और स्नेह राणा (नाबाद 53) ने शानदार अर्धशतक जड़े। सातवें विकेट के लिए हुई इस शतकीय साझेदारी का नतीजा रहा कि भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वि के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखने में कामयाब रहा। भारत एक वक़्त पर मुश्किल में था। 114 रन पर उसके छह विकेट गिर चुके थे, लेकिन फिर वस्त्राकर और राणा ने अपने बेहतरीन खेल से भारतीय टीम की वापसी करवाई। भारत ने मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट पर 244 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 137 रन पर सिमट गई।

इंग्लैंड में बीते साल टेस्ट मैच बचाने के बाद अब राणा की यह पारी भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है। महिला क्रिकेट में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बन चुका है। दोनों बैटर्स ने 107* जोड़े। इससे पहले 104 रन की साझेदारी इंग्लिश बैटर्स नतालिया सीवर और डेनियल हेजल के बीच 2016 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ हुई थी। 2007 में न्यूज़ीलैंड की निकोला ब्राउन और सारा सुखिगावा ने भी चेन्नई में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सातवें विकेट के लिए इतने ही रन जोड़े थे। पाकिस्तान के लिए सिदरा आमीन ने सबसे ज़्यादा 30 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए लेफ्टआर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके। उनके अलावा झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने 2-2 सफलता हासिल की। एक-एक विकेट दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह को मिला। बता दें कि वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान से अब तक नहीं हारी है। यह चौथी जीत है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स