यूक्रेन संकट का ज़िम्मेदार नेटो हैः चीन
यूक्रेन संकट के लिए चीन ने नेटो का ज़िम्मेदार बताया है।
चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका के कहने पर नेटो ने जो कार्यवाहियां की वे ही यूक्रेन और रूस के बीच संकट का कारण बनीं।
रूस की सरकार पिछले कई महीनों से नेटो और अमरीका से सुरक्षा गारेंटी की मांग करती आ रही थी। रूस का कहना था कि यूक्रेन को नेटो की सदस्यता न दी जाए और पूर्वी यूरोप की ओर नेटो के विस्तार को रोका जाए।
रूस का कहना था कि अमरीका के नेतृत्व में उसकी सीमा के निकट नेटो का सैन्य जमावड़ा, माॅस्को के लिए कोई शुभ संकेत नहीं है। रूस ने इस बारे में कई बार चेतावनी दी किंतु उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया बल्कि उसको नकार दिया गया।
जियो लीजियान ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब यूक्रेन संकट के बाद अमरीका अपनी ज़िम्मेदारियों से पीछा छुड़ा रहा है और वह यूक्रेन के संदर्भ में चीन की नीति की आलोचना कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस काम का उद्दे्शय चीन और रूस का दमन करते हुए विश्व में अपनी चौधराहट बाक़ी रखने की अमरीका की कोशिश है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार अमरीका, लगातार झूठ बोलकर उसकी विश्वनीयता को ख़राब करना चाहता है। हालांकि इससे स्वयं अमरीका की विश्वसनीयता ही विश्व में ख़राब होगी।
यूक्रेन के संकट के संदर्भ में चीन का मानना है कि इस संकट का कोई सैन्य समाधान नहीं है बल्कि इसको कूटनीति के माध्यम से हल होना चाहिए।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए