वियेना में समझौते के बहुत निकट हैं, अमरीकी दावा
वाइट हाउस ने दावा किया है कि वियेना में होने वाली वार्ता में किसी समझौते के निकट पहुंच चुके हैं।
फार्स न्यूज़ के अनुसार वाइट हाउस की प्रवक्ता जेनीफर साकी ने शुक्रवार की शाम एक संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया।
इसमे वाइट हाउस की प्रवक्ता का कहना था कि मेरा यह मानना है कि हम किसी समझौते के बहुत निकट पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में हम समझौते के निकट हैं। वाइट हाउस की प्रवक्ता का यह भी कहना था कि वार्ता के अंत में सामान्यतः कुछ चुनौतीपूर्ण मामले सामने आ जाते हैं।
इससे कुछ पहले ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने टेलिफोन वार्ता में यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रभारी के माध्यम से अमरीका से मांग की थी कि वह वार्ता में किसी भी प्रकार का नया प्रस्ताव देने से बचे। उन्होंने कहा कि अमरीका की ओर से पेश किये जाने वाले कुछ प्रस्ताव एसे हैं जो अतार्किक होने के साथ ही साथ विरोधाभासी भी हैं।
वियना में जारी वार्ता के संदर्भ में ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने गुरूवार को ट्टवी किया था कि ईरान के तार्किक प्रस्ताव के साथ अमरीका का व्यवहार, स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने लिखा था कि अमरीकी व्यवहार यह बताता है कि वह समझौते के प्रति गंभीर नहीं है।
ज्ञात रहे कि वियना में 8 फरवरी से ईरान तथा गुट चार धन एक के बीच आठवें चरण की वार्ता चल रही है जिसमें अबतक कई प्रकार के उतार-चढ़ाव आए हैं। अमरीकी सरकार की नीतियों के कारण ही इस वार्ता में गतिरोध पैदा हो जाता है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए