रूस के साथ वार्ता के लिए तैयार है यूक्रेनः दिमेत्रो
यूक्रेन के विदेशमंत्री ने रूस के साथ वार्ता की तत्परता जताई है।
रोएटर्ज़ के अनुसार यूक्रेन के विदेशमंत्री दिमेत्रो कोलबा ने कहा है कि युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से रूस के साथ वार्ता के लिए हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में हम किसी अल्टीमेटम को स्वीकार नहीं करेंगे।
यूक्रेन के मार्योपोल नगर के बारे में वहां के विदेश मंत्री ने बताया कि यह नगर परिवेष्टन में आ चुका था किंतु वर्तमान समय में वह यूक्रेन के नियंत्रण में है। कोलबा ने यह भी कहा कि हालांकि बेलारूस पर रूस की ओर से यह दबाव है कि वह सैनिकों को यूक्रेन भेजे किंतु इसके लिए वह राज़ी नहीं है।
यूक्रेन के विदेशमंत्री ने बताया कि अगर उनके देश के पास अधिक युद्धक विमान होते तो आम लोगों के जीवन को इतने खतरे पैदा नहीं होते।
याद रहे कि यूक्रेन युद्ध अब भी जारी है जो 24 फरवरी को आरंभ हुआ था। यूक्रेन की रक्षा के उद्देश्य से नेटो के सैनिक नार्वे के निकट एक संयुक्त सैन्य अभ्यास करने जा रहे हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए