पुतीन कसाई हैं" बाइडेन
(last modified Sun, 27 Mar 2022 03:57:14 GMT )
Mar २७, २०२२ ०९:२७ Asia/Kolkata
  • पुतीन कसाई हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने रूसी समकक्ष को व्लादिमीर पुतिन को "कसाई" कहकर संबोधित किया है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार जो बाइडेन ने शनिवार को अपने रूसी समकक्ष का अपमान करते हुए उन्हें कसाई की संज्ञा दी है।

समाचार एजेन्सी फॉक्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार पोलैंड में बाइडेन ने यूक्रेन में बेघर होने वाली माताओं और उनके बच्चों से मुलाकात के बाद यह बात कही। जब बाइडेन से यह पूछा गया कि पुतीन ने यूक्रेन में बेघर हो जाने वालों के साथ क्या किया है? तो उन्होंने इसके जवाब में राष्ट्रपति पुतीन को कसाई कहा।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बेघर हो जाने वाले एक यूक्रेनी परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका, टैंक रोधी मिसाइलों और दूसरे हथियारों को यूक्रेन भेजकर रूसी सैनिकों को बाहर निकालने में उनकी मदद करेगा।

यूक्रेन युद्ध द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़े सुरक्षा संकट का कारण बना है और अब तक यूक्रेन से दसियों लाख लोग दूसरे देशों में शरण ले चुके हैं।

जानकार हल्कों का मानना है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति या राजनेता मानवाधिकार की रक्षा के दावे में सच्चे हैं तो 70 साल से अधिक समय से इस्राईल फिलिस्तीनियों का दमन कर रहा है और उनकी मातृभूमि पर अवैध रूप से कब्ज़ा करके जायोनी कालोनियां बना रहा है मगर अमेरिका या किसी भी पश्चिमी देश के अधिकारियों ने एक बार भी इस्राईल को हत्यारा, ज़ालिम या कसाई जैसे शब्दों से सुशोभित नहीं किया।

इसी प्रकार इन हल्कों का मानना है कि 26 मार्च 2015 से सऊदी अरब ने सुरक्षा परिषद की अनुमति के बिना यमन पर पाश्विक हमला आरंभ कर रखा है और अब इस हमले का आठवां वर्ष आरंभ हो चुका है परंतु मानवाधिकार की रक्षा के किसी भी ठिकेदार ने उसके पाश्विक हमलों की भर्त्सना तक नहीं की जबकि सऊदी अरब के पाश्विक हमलों में दसियों हज़ार यमनी मारे जा चुके और लाखों बेघर हो चुके हैं। मारे जाने वालों में हज़ारों बच्चे और महिलायें शामिल हैं।  

नोटः ये व्यक्तिगत विचार हैं। पार्सटूडे का इनसे सहमत होना ज़रूरी नहीं है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए