फ्लाइट में पुरुष के बिना सफर नहीं करेंगी महिलाएं” तालेबान
(last modified Mon, 28 Mar 2022 17:19:00 GMT )
Mar २८, २०२२ २२:४९ Asia/Kolkata
  • फ्लाइट में पुरुष के बिना सफर नहीं करेंगी महिलाएं” तालेबान

तालिबान के एक आधिकारिक आदेश में ऐलान किया गया है कि अफगानिस्तान में महिलाएं बिना पुरुष रिश्तेदारों के फ्लाइट में सफर नहीं कर सकेंगी।

न्यूज एजेंसी एएफपी ने विमानन अधिकारियों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि तालिबान ने अफगानिस्तान में एयरलाइंस को महिलाओं को उड़ान भरने से रोकने का आदेश दिया है जब तक कि उनके साथ कोई पुरुष रिश्तेदार न हो।

रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान की एरियाना अफगान एयरलाइन और काम एयर के दो अधिकारियों ने बताया कि तालिबान ने उन्हें आदेश दिया है कि अगर वे अकेले यात्रा कर रही हैं तो महिलाओं को बोर्डिंग करना बंद कर दें।

अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर एएफपी को बताया कि तालिबान के प्रतिनिधियों, दो एयरलाइनों और हवाईअड्डे के आव्रजन अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

तालिबान के साथ हुई बैठक के बाद एरियाना अफगान के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा एयरलाइन के कर्मचारियों को बकायदा एक पत्र जारी किया गया जिसकी एक प्रति एएफपी को भी मिली है।

पत्र में इस बात का साफ-साफ जिक्र है कि किसी भी महिला को पुरुष रिश्तेदार के बिना किसी भी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में उड़ान भरने की अनुमति नहीं है।

ज्ञात रहे कि तालिबान ने पहले ही अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए सड़क यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया था। इससे पहले हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान में लड़कियों के लिए हाईस्कूल खोलने पर रोक लगा दी थी। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए