Apr ०५, २०२२ १०:५६ Asia/Kolkata
  • दुनिया का एक ऐसा गांव कि जिसकी विशेषता बन गई ख़बर, ख़ासियत जानकर आप भी हो जाएंगे फ़िदा

दुनिया का इकलौता गांव जो बसा है धरती के नीचे, ख़ासियत जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान।

क्या आपने कभी धरती ने नीचे गांव के बारे में सुना है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। ज़मीन के अंदर बसा हुआ गांव ऑस्ट्रेलिया में है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के इस गांव का नाम कूबर पेडी है। जिसे दुनिया का अनोखा गांव कहा जा सकता है। यहां की क़रीब 70 फीसदी आबादी अंडरग्राउंड रहती है। इनके घर या दफ्तर इतने शानदार है कि एक बार तो आपको यक़ीन ही नहीं होगा कि यह सब ज़मीन से सैकड़ों फिट नीचे बना हुआ है।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, कूबर पेडी गांव के ज़मीन के अंदर बने घर बाहर से देखने में, तो काफ़ी साधारण दिखते हैं, लेकिन अंदर में सुख-सुविधा की सारी चीज़ें मौजूद हैं। यहां के लोगों ने अपने घर और ऑफिस के साथ अपने बिजनेस आउटलेट्स भी इसी अंडरग्राउंड विलेज में बना रखा है।

इस गांव में अंडरग्राउंड चर्च, सिनेमाघर, म्यूज़ियम, आर्ट गैलरीज़, और होटल भी मौजूद हैं। कूबर पेडी में माइनिंग का काम साल 1915 में शुरू हुआ था। दरअसल, यह एक रेगिस्तानी इलाक़ा है, इस वजह से यहां पर गर्मियों में तापमान बहुत ज़्यादा और सर्दियों में बहुत कम हो जाता है। ऐसे में यहां रहने वालों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए माइनिंग के बाद खाली बची खदानों में रहना शुरू कर दिया। इस क़स्बे में क़रीब 1500 घर हैं, जिनमें 3500 से अधिक लोग रहते हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स