अफग़ानिस्तान के पश्चिम में तालेबान के 11 सदस्य मारे गये
https://parstoday.ir/hi/news/world-i111514-अफग़ानिस्तान_के_पश्चिम_में_तालेबान_के_11_सदस्य_मारे_गये
एक सड़क हादसे में अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिम में तालेबान के 11 सदस्यों की मौत हो गयी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ११, २०२२ १७:३३ Asia/Kolkata
  • अफग़ानिस्तान के पश्चिम में तालेबान के 11 सदस्य मारे गये

एक सड़क हादसे में अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिम में तालेबान के 11 सदस्यों की मौत हो गयी।

अफगानिस्तान की समाचार एजेन्सी आवा ने रिपोर्ट दी है कि इस देश के पश्चिम में स्थित हेरात प्रांत के पुलिस प्रवक्ता महमूद शाह रसूली ने कहा है कि रविवार की दोपहर को तालेबान के सदस्य एक वाहन पर सवार होकर इस्लाम क़िला नगर जा रहे थे जहां उनकी गाड़ी की टक्कर एक ट्रेली से हो गयी जिसके परिणाम स्वरूप तालेबान के 11 सदस्यों की मौत हो गयी जबकि पहले 8 लोगों के मरने की सूचना दी गयी थी।

हेरात के पुलिस प्रवक्ता ने कहा है कि ट्रेली का चालक घटना स्थल से भाग गया और उसकी तलाश जारी है।

ज्ञात रहे कि हेरात प्रांत में "इस्लाम किला" का राजमार्ग बहुत व्यस्त मार्ग है और चालकों की लापरवाही के कारण हर कुछ समय पर सड़क दुर्घटनायें होती रहती हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए