शहबाज़ शरीफ़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुन लिये गये
(last modified Mon, 11 Apr 2022 13:07:12 GMT )
Apr ११, २०२२ १८:३७ Asia/Kolkata
  • शहबाज़ शरीफ़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुन लिये गये

काफी राजनीतिक खींचतान के बीच आज शहबाज़ शरीफ को पाकिस्तान का 23वां प्रधानमंत्री चुन लिया गया।

पाकिस्तान नेशनल असेंबली में आज शहबाज़ शरीफ़ का चयन इस देश के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में कर लिया गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद से इमरान खान के हटाये जाने के विरोध में तहरीके इंसाफ पार्टी के समस्त सांसदों ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया।

प्रधानमंत्री पद की दौड़ में दो उम्मीदवार मैदान में थे एक शहबाज़ शरीफ और दूसरे शाह महमूद कुरैशी। इन दोनों उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन पेपर भेजा था। शनिवार की देर रात पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में होने वाले अविश्वास प्रस्ताव के दौरान इमरान खान संसद में अपना बहुमत सिद्ध नहीं कर सके जिसके बाद उनकी सरकार गिर गयी और उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हाथ धोना पड़ा।

इमरान खान 18 अगस्त वर्ष 2018 को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बने थे और 10 अप्रैल वर्ष 2022 को उनकी सरकार का खत्म हो गयी। वह तीन साल 7 महीने और 23 दिन तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे।

इससे पहले पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो और शौकत अज़ीज़ को भी अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा था परंतु उनके समर्थकों ने विरोधियों को पराजित कर दिया था और वे प्रधानमंत्री पद पर बाकी रहे।

इमरान खान पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री थे जो अविश्वास प्रस्ताव की जंग हार गये। पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ का शपथ ग्रहण समारोह भी आज ही इस देश के राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा और जिसकी तैयारिंया की जा रही हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए