100 से अधिक आतंकवादी ढ़ेर
(last modified Mon, 18 Apr 2022 03:48:32 GMT )
Apr १८, २०२२ ०९:१८ Asia/Kolkata
  • 100 से अधिक आतंकवादी ढ़ेर

नाइजीरिया के एक सैनिक अधिकारी ने बताया है कि इस देश के सैनिकों ने नाइजर, चाड और कैमरून के सैनिकों के साथ मिलकर 100 से अधिक आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया।

नाइजीरिया के सैनिक अधिकारी ने बताया है कि मारे जाने वाले आतंकवादियों का संबंध बोकोहराम और दाइश से था और उन्हें देश के पश्चिम में एक विशेष सैनिक ऑप्रेशन में मार गिराया गया।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार कई देशों के सैनिक गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल मोहम्मद दूवेल ने एक विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि पिछले सप्ताह चाड की झील वाले क्षेत्र में आतंकवादियों के शिविरों के खिलाफ कार्यवाही हुई थी। इसी प्रकार उन्होंने बताया है कि इस हमले में आतंकवादियों के 10 वरिष्ठ कमांडरों सहित 100 से अधिक आतंकवादी मारे गये।

इसी प्रकार संयुक्त सैन्य गठबंधन के सैनिक प्रवक्ता ने बताया है कि आतंकवादी विस्फोटक पदार्थों से भरे वाहन से सैनिकों की गाड़ी पर हमला करने का इरादा रखते थे। मोहम्मद दूवेल ने बताया है कि मारे गये आतंकवादियों के कब्जे से कुछ तोप के गोले, नाव और मोटर साइकलें भी बरामद की गयी हैं।

ज्ञात रहे कि नाइजीरिया, नाइजर, चाड और कैमरून पड़ोसी देश हैं और इनकी सीमायें एक दूसरे से मिली हैं और बोकोहराम और उससे बने दूसरे आतंकवादी गुट एक दशक से अधिक समय से इन देशों के सुरक्षा बलों पर हमले करते रहते हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए