पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री के सामने मौजूद चुनौतियां
(last modified Mon, 18 Apr 2022 12:04:33 GMT )
Apr १८, २०२२ १७:३४ Asia/Kolkata

मियां शहबाज़ शरीफ़ पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री तो बन गये हैं लेकिन मंत्रमंडल के गठन, घटक दलों को लेकर चलना, आंतरिक और विदेशी मामलों सहित अनेक तरह की उन्हें चुनौेतियों का सामना करना पड़ेगा और यह राह उनके लिए आसान नहीं होगी।