लंदनः चाक़ू के हमले से चार लोग क़त्ल, संदिग्ध गिरफ़तार
दक्षिण पूर्वी लंदन में चार लोगों को चाक़ू के हमले से क़त्ल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ़तार किया है।
पुलिस ने बताया कि बरमिन्सी में एक घर में गड़बड़ की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां तीन महिलाएं और एक मर्द घायल हालत में पड़े मिले जिन्होंने वहीं दम तोड़ दिया।
पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति को गिरफ़तार करके पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि हमारा विचार है कि यह पांचों लोग एक दूसरे को जानते थे।
लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान ने घटना पर खेद जताते हुए कहा कि यह सुन कर दिल दुखी है कि एक घटना में तीन महिलाओं और एक पुरुष की जान चली गई।
उन्होंने ट्वीट किया कि मेरी हमदर्दी पीड़ित परिवारों के साथ है जिन्होंने इस ख़ौफ़नाक घटना में अपने प्यारों को खो दिया।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए