अपने देश में अमरीकी सैन्य छावनियों के विरोधी हैं जापानी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i112472-अपने_देश_में_अमरीकी_सैन्य_छावनियों_के_विरोधी_हैं_जापानी
जापान के लोगोंं ने अपने देश में अमरीका की सैन्य छावनियों की उपस्थिति का विरोध किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ०६, २०२२ १८:५९ Asia/Kolkata
  • अपने देश में अमरीकी सैन्य छावनियों के विरोधी हैं जापानी

जापान के लोगोंं ने अपने देश में अमरीका की सैन्य छावनियों की उपस्थिति का विरोध किया है।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार अधिकांश जापानी अपने देश में अमरीकी सैन्य छावनियों की उपस्थिति के पक्ष में नहीं हैं।  जापान में कराए गए ताज़ा सर्वेक्षण बताते हैं कि अधिकांश जापानी यह चाहते हैं कि उनके देश से अमरीकी छावनियां समाप्त हो जाएं।

जापान के ओकीनावा द्वीप पर जो अमरीकी सैन्य छावनी मौजूद के उसके बारे में बहुत से जापानियों ने कहा है कि वहां से सैनिकों की संख्या कम होनी चाहिए जबकि 6 से अधिक प्रतिशत जापानियों का कहना है कि इस छावनी को हमारे देश में नहीं होना चाहिए।  58 प्रतिशत जापानी चाहते हैं कि अमरीकी सैन्य छावनी को ओकीनावा द्वीप से कहीं दूर ले जाया जाए।

ओकीनावा द्वीप पर रहने वाले अधिकांश जापानियों का मानना है कि वहां पर अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति किसी भी रूप में सही नहीं है।  यही कारण है कि वे लंबे समय से इसका विरोध करते आ रहे हैं।  बताया जाता है कि जापान के ओकीनावा द्वीप पर अमरीका के 74 प्रतिशत से अधिक के सैन्य प्रतिष्ठान हैं और जापान में मौजूद अमरीकी सैनिकों में से 50 प्रतिशत से अधिक सैनिक यहीं पर तैनात हैं।

उल्लेखनीय है कि ओकीनावा द्वीप के निवासी आए दिन अपने देश में अमरीकी सैन्य अड्डों की मौजूदगी के विरुद्ध आवाज़ें उठाते रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए