अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने ईरान के बारे में क्या कहा?
https://parstoday.ir/hi/news/world-i114002-अफगानिस्तान_के_पूर्व_राष्ट्रपति_ने_ईरान_के_बारे_में_क्या_कहा
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने हामिद करज़ई ने काबुल में ईरानी राजदूत से भेंट में अपने देश में शांति व सुरक्षा स्थापित करने और अफगानी लोगों की सहायता के प्रति तेहरान के समर्थन व सहायता की प्रशंसा की।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun २१, २०२२ १७:३२ Asia/Kolkata
  • अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने ईरान के बारे में क्या कहा?

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने हामिद करज़ई ने काबुल में ईरानी राजदूत से भेंट में अपने देश में शांति व सुरक्षा स्थापित करने और अफगानी लोगों की सहायता के प्रति तेहरान के समर्थन व सहायता की प्रशंसा की।

हामिद करज़ई ने ईरानी राजदूत बहादुर अमीनियान से मुलाकात में कहा कि काफी समय से ईरान कठिन दिनों में भी अफगानी लोगों के साथ रहा है और उसने किसी प्रकार की सहायता में संकोच से काम नहीं लिया है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को भी चाहिये कि वह ईरान के संबंध में अच्छे पड़ोसी की भूमिका निभाये।

ईरानी अधिकारियों ने सदैव अफगानिस्तान में शांति व सुरक्षा की स्थापना पर बल दिया है और इस देश में व्यापक सरकार के गठन को सुरक्षा का असली कारण समझते हैं। ईरानी राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीम रईसी ने कल क़ज़्ज़ाकिस्तान के अपने समकक्ष के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स में कहा था कि अफगानिस्तान में व्यापक सरकार का गठन उन विषयों में से है जिसके बारे में तेहरान और नूर सुल्तान का समान दृष्टिकोण है।

ज्ञात रहे कि वर्षों से कई लाख अफगान शरणार्थी ईरान में जीवन व्यतीत कर रहे हैं और बहुत से बराबर स्वदेश आते जाते रहते हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए