शिंजो आबे की पार्टी ने की चुनाव में विजय हासिल
https://parstoday.ir/hi/news/world-i114636-शिंजो_आबे_की_पार्टी_ने_की_चुनाव_में_विजय_हासिल
जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने चुनाव में 76 सीटें हासिल करके बहुमत बाक़ी रखा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ११, २०२२ १६:०१ Asia/Kolkata
  • शिंजो आबे की पार्टी ने की चुनाव में विजय हासिल

जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने चुनाव में 76 सीटें हासिल करके बहुमत बाक़ी रखा है।

जापान के दिवंगत नेता शिंजो आबे की पार्टी एलडीपी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने संसदीय चुनाव में जीत हासिल करके बहुमत को बाक़ी रखा है।

एलपीडी की इस चुनावी जीत के बाद ऊपरी सदन में उसकी सीटों की संख्या 146 हो गई है।  बताया जाता है कि 2013 के बाद से एलपीडी का यह सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है।

जापान के वर्तमान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने पूर्व प्रधानमंत्री आबे के लिए मौन धारण किया।  उन्होंने बाद में कहा कि हमारे नए आर्थिक माॅडल का मक़सद देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाना है।  इस चुनाव में लगभग 52 प्रतिशत ही मतदान हुआ।  जापानी संचार माध्यमों ने लिखा है कि चुनाव में जनता की भागीदारी का प्रतिशत तुलनात्मक रूप में कम रहा।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते समय इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।  उनकी हत्या की जांच जापान की प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेन्सी कर रही है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए