अभी ज़िंदा हैं ज़वाहेरी मरे नहीं हैं-अलक़ाएदा
https://parstoday.ir/hi/news/world-i115344-अभी_ज़िंदा_हैं_ज़वाहेरी_मरे_नहीं_हैं_अलक़ाएदा
अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलक़ाएदा के एक वरिष्ठ सदस्य ने एमन अज़्ज़वाहेरी के मारे जाने का खण्डन किया है। 
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ०३, २०२२ १६:०९ Asia/Kolkata
  • अभी ज़िंदा हैं ज़वाहेरी मरे नहीं हैं-अलक़ाएदा

अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलक़ाएदा के एक वरिष्ठ सदस्य ने एमन अज़्ज़वाहेरी के मारे जाने का खण्डन किया है। 

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ज़वाहेरी के सलाहकार अबूसैफ अलमिस्री ने इस बात का खण्डन किया है कि अलक़ाएदा प्रमुख ज़वाहेरी मारे गए हैं।

ज़वाहेरी के सलाहकार अलमिस्री ने ट्वीट किया है कि ज़वाहेरी अभी ज़िंदा हैं और मैंने उनसे स्वयं मुलाक़ात की है।  अबूसैफ अलमिस्री ने पूरी दुनिया में अलक़ाएदा के सदस्यों और समर्थको को विश्वास दिलाया है कि ज़वाहेरी ज़िंदा हैं और पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।

हालांकि ज़वाहेरी के सलाहकार अबूसैफ अलमिस्री ने अपने ट्वीट में यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन्होंने ज़वाहेरी से कब और कहां पर भेंट की थी।

उधर अमरीकी अधिकारी पहले एलान कर चुके हैं कि रविवार की सुबह अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में अमरीका के चालक रहित विमान के हमले में अलक़ाएदा प्रमुख ज़वाहेरी मारे गए।  अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस ख़बर की पुष्टि की थी।

उल्लेखनीय है कि अलक़ाएदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन की हत्या के बाद सन 2011 में अज़्ज़वाहेरी को इस आतंकवादी गुट का प्रमुख नियुक्त किया गया था।  बाइडेन ने कहा कि ग्यारह सितंबर 2001 की घटना में ज़वाहेरी भी लिप्त था और पिछले कई दशकों से वह अमरीका विरोधी हमलों का मास्टर माइंड रहा है।  अमरीका ने ज़वाहेरी पर ढाई करोड़ डाॅलर का इनाम रखा था।

 हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें