चीन ने पांच मिसाइल जापान की ओर फायर कियाः टोक्यो
जापान के प्रतिरक्षामंत्रालय ने बताया है कि चीन ने आज सुबह 5 मीसाइल फायर किया जो जापान के आर्थिक क्षेत्र में आकर गिरे।
जापानी प्रतिरक्षामंत्रालय ने इस संबंध में एलान किया है कि चीन के ये पहले बैलिस्टिक मिसाइल थे जो जापान के आर्थिक क्षेत्र में आकर गिरे हैं।
प्राप्त समाचारों के अनुसार जापान ने चीन से बैलेस्टिक मिसाइलों के गिरने पर आधारिक आपत्ति जताई है। इससे पहले ताइवान के प्रतिरक्षामंत्रालय ने भी ताइवान के उत्तरपूर्वी और दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में चीन की ओर से फायर किये गये कई बैलिस्टिक मिसाइलों के गिरने की सूचना दी थी।
पश्चिमी संचार माध्यमों ने भी चीन द्वारा फायर किये गये मिसाइलों की सूचना दी है और कहा है कि चीन ने जो सैन्य अभ्यास आरंभ कर रखा है यह उसका एक भाग था।
ज्ञात रहे कि ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका के तनावग्रस्त संबंधों में काफी वृद्धि इस देश की प्रतिनिधिसभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद हो गयी है।
चीन ताइवान को अपना एक राज्य समझता है और जो भी ताइवान की यात्रा करता है वह उसका विरोध करता और उसका कहना है कि ताइवान की यात्रा "वन चाइना" नीति के विरुद्ध है और इससे ताइवान में अलगाववादियों को नकारात्मक संदेश जायेगा और चीन ताइवान यात्रा को राष्ट्रीय संप्रभुता का उल्लंघन समझता है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें