यूक्रेन को सामना करना होगा बहुत ही भयंकर जाड़े काः ज़ेलेंस्की
(last modified Fri, 26 Aug 2022 15:24:29 GMT )
Aug २६, २०२२ २०:५४ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन को सामना करना होगा बहुत ही भयंकर जाड़े काः ज़ेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि इस साल हमें यूक्रेन के इतिहास के सबसे भयंकर जाड़े का सामना करना पड़ेगा।

वेलोदमीर ज़ेलेस्की ने अपने एक भाषण में यूक्रेन की जनता के लिए गैस की स्थति को बहुत ही चिंताजनक बताया।  उन्होंने कहा कि देश में गैस का संकट बहुत ही जटिल चरण में पहुंच गया है।

ज़ेलेस्की ने बताया कि यूरोप में इस समय गैस की क़ीमत बढ़कर 3300 डाॅलर प्रति हज़ार क्यूबिक मीटर से भी अधिक हो गई है।  इसी के साथ उन्होंने यूक्रेन वासियों को यक़ीन दिलवाया कि देश के अधिकारी इस बात के प्रयास कर रहे हैं कि आगामी जाड़े के मौसम में इस समस्या से उचित ढंग से निबटा जाए।

हालांकि इससे पहले भी यूक्रेन के अधिकारी ऊर्जा संकट के बारे में सचेत कर चुके हैं।  दूसरी ओर कीएफ के महापौर राजधानी में बिजली की कटौती की बात कह चुके हैं।

याद रहे कि रूस के साथ अपने संबन्धों के तनावपूर्ण हो जाने के बाद पश्चिमी देश स्वयं को आगामी शीताकाल के लिए तैयार कर रहे हैं क्योंकि वे गैस के मामले में पहले से रूस पर निर्भर हैं और रूस ने उनके लिए गैस की आपूर्ति कम कर दी है।

यूरोपीय देशों का मानना है कि रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन इस समय गैस को उनके विरुद्ध हथियार के रूप में प्रयोग कर रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें