पश्चिम अफ़्रीक़ा के बुर्किना फासो में भीषण धमाका, 35 हताहत
पश्चिम अफ़्रीक़ा के बुर्किना फासो में विद्रोहियों ने बड़ा हमला किया है। यहां आईईडी ब्लास्ट में कम से कम 35 लोगों मौत हो गई है।
पश्चिम अफ़्रीक़ा के बुर्किना फासो में बड़ा हमला हुआ है। एक भीषण धमाके में कम से कम 35 लोगों मौत हो गई है जबकि और 37 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। बुर्किना फासो के साहेल इलाक़े में लोगों को ले जा रहे एक क़ाफ़िले पर विद्रोहियों ने सोमवार को आईईडी से हमला कर दिया गया। साहेल क्षेत्र के गर्वनर रोडोलफे सोरघो ने एक बयान में कहा कि नागरिकों को ले जा रहे वाहनों में से एक ने एक आईईडी को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 35 नागरिक मारे गए और 37 अन्य घायल हो गए।
आपको बता दें कि यह लैंडलॉक्ड अफ़्रीक़ी देश पिछले साल से विद्रोह की चपेट में है, जिसमें अब तक दो हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 19 लाख लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। ये लड़ाई बुर्किना फासो के उत्तर और पूर्व इलाक़े में हो रही है, इसमें एक गुट का आतंकवादी गुट अल-क़ायदा और दाइश के साथ संबंध होने का संदेह है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए