पापुआ न्यू गिनी में भूकंप से 5 की मौत कई घायल
दक्षिण-पश्चिम सागर के देश पापुआ न्यू गिनी में रविवार को भीषण भूकंप आया।
इस भूकंप में कई लोग हताहत और घायल हुए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई।
स्थानीय समय के मुताबिक, रविवार सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। तीव्र भूकंप से पहले कई छोटे झटके भी आए। भूकंप मे अबतक मरने वालों की संख्या 5 है जबकि घायलों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हुई है।
पापुआ न्यू गिनी का सबसे ज्यादा आबादी वाल क्षेत्र कायनान्तू है। यहीं पर भूकंप का केंद्र भी था। राजधानी पोर्ट मार्सबे से भूकंप का केंद्र करीब 60 किलोमीटर दूर था। भूकंप के कारण सड़कों मे दरारें पड़ गईं और कई घरों की छतें टूट गईं। इस भूकंप से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इस क्षेत्र में अकसर अधिक तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं।
भौगोलिक स्थति के कारण पापुआ न्यू गिनी, न्यूजीलैंड, वनुआतू और दूसरे प्रशांत द्वीपों में हमेशा ही भूकंप आने की आशंका बनी रहती है। यह इलाका महासागर के चारों ओर भूकंपीय फॉल्ट लाइनों की एक घोड़े की नाल के आकार की श्रृंखला, रिंग ऑफ फायर के करीब स्थित है।
इसी बीच इन्डोनेशिया के पैरियामेन द्वीप पर 24 घण्टों के भीतर दो बार भूकंप आया। इनकी तीव्रता 602 बताई जा रही है। भूकंप का पहला झटका कल रात आया जबकि दूसरे झटका आज महसूस किया गया। इस भूकंप से होने वाली क्षति की अभी कोई सूचना नहीं है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए