यूक्रेन को हथियार देते रहेंगे चाहे रूस कुछ भी कहेः अमरीका
https://parstoday.ir/hi/news/world-i116882-यूक्रेन_को_हथियार_देते_रहेंगे_चाहे_रूस_कुछ_भी_कहेः_अमरीका
अमरीका का कहना है कि रूस की धमकियां, यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता में बाधा नहीं बन पाएंगी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २३, २०२२ १४:४९ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन को हथियार देते रहेंगे चाहे रूस कुछ भी कहेः अमरीका

अमरीका का कहना है कि रूस की धमकियां, यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता में बाधा नहीं बन पाएंगी।

पेंटागन ने घोषणा की है कि रूस के राष्ट्रपति की ओर से जो परमाणु धमकी दी गई है वह धमकी, अमरीका द्वारा यूक्रेन को की जाने वाली सैन्य सहायता में रुकवाट नहीं बन पाएगी।

पेंटागन के प्रवक्ता ने गुरूवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूस की ओर से जिस प्रकार के बयान जारी किये जा रहे हैं उनका कोई भी प्रभाव हमारी उस नीति पर नहीं पड़ेगा जिसके अन्तर्गत हम अपने घटकों की सैन्य सहायता करते हैं।  उनका कहना था कि यूक्रेन के लिए अमरीका की सैन्य सहायता जारी रहेगी।  अमरीका की ओर से अबतब यूक्रेन को बहुत बड़े पैमाने पर हथियार भेजे जा चुके हैं जिसकी रूस ने कई बार आलोचना की है।

रूस के विदेशमंत्री का कहना है कि यूक्रेन युद्ध के जारी रहने का मुख्य कारण पश्चिम विशेषकर अमरीका की ओर से उसकी की जाने वाली सैन्य सहायता है।  यूक्रेन युद्ध ने विश्व स्तर पर कूटनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में अपना गहरा प्रभाव डाला है।

रूस का कहना है कि यूक्रेन को की जाने वाली सैन्य सहायता की यूक्रेन संकट के बाक़ी रहने का कारण बनी हुई है और जबतक यह नहीं रुकती है उस समय तक यूक्रेन युद्ध का समाप्त होना लगभग असंभव है। 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे