रूस ने अमरीकी जासूस को दी अपनी नागरिकता
https://parstoday.ir/hi/news/world-i117006-रूस_ने_अमरीकी_जासूस_को_दी_अपनी_नागरिकता
रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने अमरीका की ख़ुफ़िया एजेन्सी के जासूस एडवर्ड स्नोडन को रूसी नागरिकता प्रदान कर दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २७, २०२२ १३:५९ Asia/Kolkata
  • रूस ने अमरीकी जासूस को दी अपनी नागरिकता

रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने अमरीका की ख़ुफ़िया एजेन्सी के जासूस एडवर्ड स्नोडन को रूसी नागरिकता प्रदान कर दी है।

राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित एक आदेश के अनुसार, स्नोडन उन 75 विदेशी नागरिकों में शामिल थे, जिन्हें रूस की नागरिकता प्रदान की गई है। यह आदेश एक सरकारी वेबसाइट पर शेयर किया गया।

39 वर्षीय स्नोडन ने वर्ष 2013 में अमरीका की सुरक्षा एजेंसियों से जुड़ी ख़ुफ़िया जानकारी लीक कर दी थी जिसकी वजह से वह पूरी दुनिया में सुर्ख़ियों में थे। स्नोडन उस समय अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के साथ काम कर रहे थे। इस लीक के बाद स्नोडन भागकर रूस पहुंच गए थे जहां तब से उन्हें शरण मिली हुई है।

अमरीका के खुफिया अधिकारी वर्षों से स्नोडेन को अमरीका लाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि उन पर देश के ख़िलाफ जासूसी और विश्वासघात का मुकदमा चलाया जा सके। अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक स्नोडन अगर अमरीका लौटते तो अमरीकी क़ानून के हिसाब से उन्हें 30 साल तक की सज़ा सुनाई जा सकती है।

स्नोडन को वर्ष 2020 में स्थायी निवास प्रदान किया गया था। उस समय स्नोडन ने कहा था कि उन्होंने अपनी अमरीकी नागरिकता को छोड़े बिना रूसी नागरिकता के लिए आवेदन करने की योजना बनाई है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए