ब्रिटेन, तख़्ता पलट की साज़िश, गृह मंत्री ने दुनिया को चौंकाया
(last modified Wed, 05 Oct 2022 01:45:47 GMT )
Oct ०५, २०२२ ०७:१५ Asia/Kolkata
  • ब्रिटेन, तख़्ता पलट की साज़िश, गृह मंत्री ने दुनिया को चौंकाया

ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कंजरवेटिव पार्टी के अपने सहयोगियों पर प्रधानमंत्री लिज ट्रस के खिलाफ ‘‘तख्तापलट’’ की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

उन्होंने दावा किया कि इस साजिश के चलते प्रधानमंत्री को उच्च आय वर्ग पर कर की ऊंची दर में कटौती की योजना को वापस लेना पड़ा। गौरतलब है कि ब्रिटेन की सरकार ने विवाद गहराने के बाद पिछले महीने घोषित कर कटौती पैकेज के उस प्रावधान को वापस लेने की घोषणा की है, जिसमें उच्च आय वर्ग पर कर की ऊंची दर में कटौती की बात कही गई थी।

बर्मिंघम में पार्टी के वार्षिक सम्मेलन के मौके पर भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री ने कहा कि टोरी सांसदों को अपने नए नेता के पीछे एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। ब्रेवरमैन ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा कि मैं बहुत निराश हूं कि हमारे अपने संसदीय दल के सदस्यों ने प्रभावी ढंग से ‘उथल-पुथल’ की और गैर-पेशेवर तरीके से प्रधानमंत्री के अधिकार में कटौती की।

उन्होंने कह कि हम एक पार्टी हैं और प्रधानमंत्री चुनी गई हैं. उन्हें अपने वादों पर खरा उतरने के के लिए जनादेश मिला है। ज्ञात रहे कि ट्रस के लिए सुएल ब्रेवरमैन का बचाव एक दिन बाद आया, जब सरकार को पार्टी रैंकों के भीतर से विद्रोह को रोकने के लिए अगले अप्रैल से 45 पेंस आयकर दर के प्रस्तावित कटौती के फैसले को वापस लेना पड़ा था।

 गृह मंत्री ब्रेवरमैन ने आगामी आर्थिक तूफान के बीच ट्रस और यूके की चांसलर क्वासी क्वार्टेंग द्वारा वापस ली गई नीति पर निराशा व्यक्त की, लेकिन कहा कि उन्होंने “उनके कारणों को स्वीकार कर लिया है।

 सोमवार को बर्मिंघम सम्मेलन में एक युवा परंपरावादी कार्यक्रम में, मंत्री ने देश की विकास जरूरतों को पूरा करने के लिए यूके में आने वाले विदेशी छात्रों की संख्या में कटौती की संभावना की ओर भी इशारा किया।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स