ब्रिटेन में सबसे ज़्यादा नफ़रत का शिकार कौन सा समुदाय हुआ?
ब्रिटिश अधिकारियों के अनुसार इंग्लैंड और वेल्ज़ में धार्मिक आधारों पर घृणात्मक हमलों का शिकार होने वालों में सबसे ज़्यादा मुसलमान हैं।
ब्रिटिश अधिकारियों के अनुसार इंग्लैंड और वेल्ज़ में धार्मिक आधारों पर घृणात्मक हमलों का शिकार होने वालों में सबसे ज़्यादा मुसलमान हैं।
होम आफ़िस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 2021 के मुक़ाबले में जनवरी से सितम्बर 2022 तक धार्मिक आधारों पर हमलों की संख्या में 26 प्रतिशत वृद्धि हुई है जो 1 लाख 55 हज़ार 841 मामले बनते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार धार्मिक घृणा से संबंधित 8 हज़ार 307 रजिस्टर्ड अपराध हुए हैं जिसमें 42 प्रतिशत मुसलमान और 23 प्रतिशत यहूदियों को निशाना बनाया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालिया वर्षों में घृणात्मक अपराधों में वृद्धि का रुझान मूल रूप से पुलिस की ओर से अपराधों की रिकार्डिंग में बेहतरी की वजह से हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले 2016 में यूरोपीय संघ के रिफ़्रेंडम जैसे सांप्रदायिक और दर्दनाक घटनओं का अनुसरण और 2017 में लंदन में होने वाले विध्वंसक हमले थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 के गर्मी के मौसम के दौरान ब्लैक लाइव्ज़ मैटर के प्रदर्शनों और कट्टरपंथी दक्षिणपंथियों के जवाबी प्रदर्शनों के बाद धार्मिक आधारों पर घृणात्मक अपराधों में भी वृद्धि हुई। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें