पुतीन ने बता दिया, क्रिमिया पुल किसने तबाह किया?
https://parstoday.ir/hi/news/world-i117418
रूसी राष्ट्रपति का कहना है कि रूस को क्रिमिया से मिलाने वाले पुल की तबाही की योजना यूक्रेन की ख़ुफ़िया एजेन्सी का बनाया हुआ था।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct १०, २०२२ १६:१५ Asia/Kolkata
  • पुतीन ने बता दिया, क्रिमिया पुल किसने तबाह किया?

रूसी राष्ट्रपति का कहना है कि रूस को क्रिमिया से मिलाने वाले पुल की तबाही की योजना यूक्रेन की ख़ुफ़िया एजेन्सी का बनाया हुआ था।

मीडिया सूत्रों ने स्पूतनिक न्यूज़ के हवाले से ख़बर दी है कि रूसी राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने अपने भाषण में कहा कि रूस को क्रिमिया से मिलाने वाले पुल की तबाही की योजना के पीछे यूक्रेनी ख़ुफ़िया एजेन्सी लिप्त है।

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि क्रिमिया पुल पर आतंकी हमले का मक़सद रूस के आधारभूत ढांचे को तबाह करना था। यूक्रेन की ख़ुफ़िया एजेन्सी ने इस हमले का आदेश दिया था और उन्होंने यह काम किया है।

ज्ञात रहे कि शनिवार को रूस को क्रिमिया से मिलाने वाले अहम पुल क्रिच पर धमाका हुआ था जिससे पुल का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया था जिसके बाद पुल को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया था। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें