जो बाइडने के बयान से पाकिस्तान हुआ नाराज़
https://parstoday.ir/hi/news/world-i117588-जो_बाइडने_के_बयान_से_पाकिस्तान_हुआ_नाराज़
पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा दिये गए बयान पर पाकिस्तान से कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैंं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct १६, २०२२ ०८:३० Asia/Kolkata
  • जो बाइडने के बयान से पाकिस्तान हुआ नाराज़

पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा दिये गए बयान पर पाकिस्तान से कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैंं।

पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने जो बाइडेन के बयान को आशचर्यचकित करने वाला बताया।  बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा कि अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और परमाणु क्षमता पर पाकिस्तान कभी भी सौदेबाज़ी नहीं करेगा।

पाकिस्तान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने अमरीकी राष्ट्रपति के बयान पर कहा कि पाकिस्तान परमाणु शक्ति संपन्न एक ज़िम्मेदार देश है जिसमें स्ट्रैटेजिक सुरक्षा की क्षमता पाई जाती है।

इसी संदर्भ में पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि किन सूचनाओं के आधार पर अमरीकी राष्ट्रपति इस निष्कर्ष पर पहुंचे जबकि हम परमाणु कार्यक्रम पर नियंत्रण करने वाले सिस्टम के स्वामी देश हैं। इमरान ख़ान ने जो बाइडेन पर इस देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया।

पाकिस्तान की पूर्व मानवाधिकार मंत्री शीरीन मज़ारी ने अमरीकी राष्ट्रपति से उनके बयान के कारण माफ़ी मांगने की मांग की है।  उन्होंने कहा कि अमरीका, एक ग़ैर ज़िम्मेदार परमाणु शक्ति संपन्न देश है।

तहरीके इंसाफ पार्टी के महासचिव असद उमर ने बाइडेन के बयान पर प्रतिक्रया देते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं उनको दूसरों पर पत्थर मारने से पहले सोच लेना चाहिए।

अमरीका में पाकिस्तान की पूर्व राजदूत मलीहा लोदी ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति का बयान पूरी तरह से निराधार है।  उन्होंने कहा कि यह बयान बताता है कि जो बाइडेन, पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रों पर नियंत्रण से संबन्धित सूचनाओं से पूरी तरह से अवगत नहीं हैं।

ज्ञात रहे कि अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडे ने अपने एक भाषण में कहा था कि पाकिस्तान, विश्व का एक बहुत ही ख़तरनाक देश हो सकता है क्योंकि उसका परमाणु कार्यक्रम अनियंत्रित है।  उनके इस बयान से पाकिस्ताान में क्रोध पाया जाता है।