रूस के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला ग्यारह हताहत
(last modified Sun, 16 Oct 2022 04:56:23 GMT )
Oct १६, २०२२ १०:२६ Asia/Kolkata
  • रूस के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला ग्यारह हताहत

रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से बयान जारी करके बताया गया है कि इस देश के एक ट्रेनिंग सेंटर पर किये गए हमले में 11 लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए।

रूसी रक्षामंत्रालय के बयान के अनुसार इस देश के दक्षिणी क्षेत्र के बेलगोरेद इलाक़े में यह घटना घटी जो यूक्रेन की सीमा से लगता है।

बताया जा रहा है कि सैन्य ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षण हासिल कर रहे दो सैन्य प्रशिक्षकों ने गोलीबारी शुरू कर दी।  उन्होंने अंधाधुध गोलीबारी की जिसमें 11 लोेग मारे गए।  बाद में जवाबी कार्यवाही में दोनो आक्रमणकारी मारे गए।  रूसी रक्षामंत्रालय ने इसको आतंकवादी हमला बताया है।  यह हमला शनिवार को किया गया।

रूस के ट्रेनिंग सेंटर पर यह हमला एसी स्थति में हुआ कि जब इस देश के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन ने हाल ही में अपने एक भाषण के दौरान यूक्रेन युद्ध का उल्लेख करते हुए कहा था कि पश्चिमी देश रूस को कमज़ोर करके उसे तोड़ना चाहते हैं।  उन्होंने कहा कि माॅस्को, पश्चिम की इस योजना को किसी भी स्थति में व्यवहारिक नहीं होने देगा और इसे रोकने के यथासंभव प्रयास करता रहेगा।

इसी बीच रूसी राष्ट्रपति की ओर से सेना में नई भर्ती का आह्वान किया गया है।  पुतीन ने कहा कि वे रूसी नागरिक जो सैन्य प्रशिक्षण ले चुके हैं केवल उनसे ही सेना में आने का आह्वान किया गया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें