इमरान खान 5 वर्षों के लिए अयोग्य घोषित
(last modified Sat, 22 Oct 2022 09:44:17 GMT )
Oct २२, २०२२ १५:१४ Asia/Kolkata
  • इमरान खान 5 वर्षों के लिए अयोग्य घोषित

पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त की बेंच ने इमरान खान को पांच वर्षों के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री तथा पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख इमरान खान को पांच वर्षों के लिए अयोग्य घोषित किया है।  पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त की बेंच ने यह फैसला सुनाया है।

इमरान खान की संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई है और अब वे 5 वर्षों तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।  चुनाव आयोग ने इमरान खान के विरुद्ध फौजदारी की कार्यवाही करने की भी बात कही है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने तोशाख़ाने के उपहारों को सस्ते में ख़रीदकर मंहगे दामों में बेच दिया।  पाकिस्तान में तोशाखाना वह विभाग है जहां पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और ब्यूरोक्रेट्स को मिलने वाल उपहार रखे जाते हैं।

इमरान ख़ान को अयोग्य ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान के कई नगरों में विरोध प्रदर्शन आरंभ हो गए हैं।  इनके समर्थकों ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किये।  इमरान खान सरकार के एक मंत्री ने कहा है कि उनकी पार्टी इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेगी।

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि उनको पहले ही इस बात का अंदाज़ा था कि उनके विरुद्ध क्या किया जाने वाला है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें