सोमालिया में बम विस्फोटों में मरने वालों की संख्या हुई 100
(last modified Sun, 30 Oct 2022 09:36:04 GMT )
Oct ३०, २०२२ १५:०६ Asia/Kolkata
  • सोमालिया में बम विस्फोटों में मरने वालों की संख्या हुई 100

सोमालिया की राजधानी मोंगादीशू में हुए विस्फोटों में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई।

सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शैख़ महमूद ने रविवार को इन हमलों को बहुत ही क्रूर बताया।  उन्होंने कहा कि इन हमलों में घायल होने वालों की संख्या 300 तक हो चुकी है।

मोंगादीशू में दो विस्फोट हुए जिनमें से एक विस्फोट इस देश के शिक्षा मंत्रालय की इमारत के पास हुआ।  दूसरे विस्फोट में राजधानी के एक व्यस्त रेस्टोरेंट को लक्ष्य बनाया गया। लोगों का कहना है कि पहले हमले में सहायता करने वाली एंबुलेंस, दूसरे हमले में नष्ट हो गई।

इन हमलों में मारे जाने वालों की संख्या आरंभ में 6 बताई गई थी।  समाचार लिखे जाने तक तो किसी व्यक्ति या गुट ने इस हमलों की जि़म्मेदारी स्वीकार नहीं की थी किंतु सोमालिया की पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के हमले अधिकतर अश्शबाब गुट की ओर से किये जाते हैं।

अश्शबाब नामक आंतकी गुट, अलक़ाएदा से जुड़ा है।  सन 2007 से आतंकी गुट अश्शबाद, सोमालिया की सरकार को गिराने के प्रयास में लगा हुआ है।  सन 2011 में अफ्रीकी संघ की सेना ने अश्शबाब को सोमालिया से निकाल बाहर किया था किंतु वहां के कुछ क्षेत्र अभी भी इस आतंकी गुट के नियंत्रण में हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमालिया में ताज़ा हमले एसी स्थति में किये गए हैं कि जब इस देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी अश्शबाब सहित सोमालिया में सक्रिय आतंकवादी गुटों से निबटने के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा करने जा रहे थे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें