हां और न के बीच यूसुफ़ का फुटबॉल वर्ल्ड कप खेलना तय
(last modified Sun, 13 Nov 2022 08:38:13 GMT )
Nov १३, २०२२ १४:०८ Asia/Kolkata
  • हां और न के बीच यूसुफ़ का फुटबॉल वर्ल्ड कप खेलना तय

क़तर में होने जा रहे फीफा विश्व कप की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इंतेज़ार की घड़ियां बस ख़त्म होने वाली हैं। वहीं इस बार एक ऐसा युवा खिलाड़ी मैदान में उतरने जा रहा है कि जिसके खेलने और न खेलने को लेकर अंतिम क्षण तक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

क़तर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए आख़िरकार जर्मनी ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। क़तर विश्व कप के लिए कोच हांसी फ्लिक ने 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम की जो सबसे ख़ास बात है वह यह है कि इसमें डोर्टमंड के 17 वर्षीय स्ट्राइकर यूस़ुफ़ मुकोको भी शामिल हैं, जबकि मार्को रेउस और मैट्स हमल्स को शामिल नहीं किया गया है। इस सीज़न में मुकोको को छह गोल करने और बुंडेसलीगा के 13 मैचों में चार असिस्ट के लिए चुना गया।

बता दें कि यूसुफ़ मुकोको बुंडेसलीगा करियर के 10 गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। पिछले सत्र में वह लीग में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। रेउस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। डोर्टमंड के कप्तान रेउस सितंबर में टखने में लगी चोट से अब तक नहीं उबर पाए हैं। वहीं, हमल्स भी चोटिल हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें