ईरानी महिला ने रूसी केटलबेल विश्व कप में कांस्य पदक जीता
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i138370-ईरानी_महिला_ने_रूसी_केटलबेल_विश्व_कप_में_कांस्य_पदक_जीता
पार्सटुडे - ईरान की राष्ट्रीय केटलबेल लिफ्टर ने रूस में विश्व कप में कांस्य पदक जीत लिया।
(last modified 2025-05-08T10:24:39+00:00 )
May ०७, २०२५ १९:२१ Asia/Kolkata
  • ईरानी राष्ट्रीय केटलबेल महिला पेरिसा बायरामी अस्ले तेकनानलू
    ईरानी राष्ट्रीय केटलबेल महिला पेरिसा बायरामी अस्ले तेकनानलू

पार्सटुडे - ईरान की राष्ट्रीय केटलबेल लिफ्टर ने रूस में विश्व कप में कांस्य पदक जीत लिया।

केटलबेल विश्व कप रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

पार्सटुडे के अनुसार, सोमवार को प्रतियोगिता के आख़िरी दिन, ईरानी राष्ट्रीय केटलबेल वेट लिफ़्टर "पेरिसा बयारमी असल तकनानलू" 68 किलोग्राम से अधिक कैटेगरी में सिंगल-हैंड स्नैच (16 किलोग्राम केटलबेल) श्रेणी में तीसरे स्थान पर आईं और उन्होंने कांस्य पदक जीता।

पोलैंड और ब्राज़ील के खिलाड़ी पहले और दूसरे स्थान पर रहे।

उल्लेखनीय है कि केटलबेल एक प्रकार का वजन या डम्बल है जो धनुषाकार हैंडल के साथ गोल आकार का होता है और इसका उपयोग बॉडी बिल्डिंग के लिए किया जाता है।

केटलबेल का मूल आकार बिना टोंटी वाली केतली जैसा होता है, यही कारण है कि इसे अंग्रेजी में केटलबेल (Kettelbell) कहा जाता है। ये उपकरण आमतौर पर कच्चे लोहे या स्टील से बने होते हैं।

हालिया वर्षों में, केटलबेल्स बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस उपकरण के रूप में लोकप्रिय हो गए हैं। केटलबेल्स, बारबेल्स, डम्बल्स और प्रतिरोध बैंड जैसे शक्ति प्रशिक्षण उपकरणों का एक लोकप्रिय विकल्प हैं। (AK)

 

कीवर्ड्ज़: ईरान, चीन, ताइक्वांडो, लड़किया, वीमेन्स, एथलीट्स, केटलबेल

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।